हमारा बच्चा हमारा जवाब - हाॅ या न (Questionnaire)


Questionnaire for ur Ward --Give the Answer and Find out the personality,  
  1. आपका बच्चा पिछले तीन सालों से पढ़ाई कर रहा है और वह जानता है कि, वह क्यो पढ़ रहा है। (हाॅ/नहीं)
  2. आपके बच्चे का नम्बर रिज़ल्ट कार्ड में हर साल बढ़ रहा है, रिज़ल्ट कार्ड के नम्बर के हिसाब से उसमें कोई बदलाव है। (हाॅ/नहीं)
  3. आपके बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं , ट्यूशन भी वहीं पढ़ते हैं या उसी स्कूल के टीचर से पढते हैं। (हाॅ/नहीं)
  4. आप अपने बच्चे को घर पर दो घंटे पढ़ने के लिये जरूर बैठाते हैं । (हाॅ/नहीं)
  5. बच्चा बिगड़ जायेगा इसलिये आप उसे बाहर के बच्चों के साथ खेलने नहीं देते । (हाॅ/नहीं)
  6. क्या आपके बच्चे अंग्रजीे के साथ साथ हिन्दी / उर्दू / पंजाबी / अरबी की भी पढ़ाई कर रहें हैं । (हाॅ/नहीं)
  7. क्या आप बच्चे के स्कूल में महिने में एक बार जाते हैं । (हाॅ/नहीं)
  8. मेरा बच्चा हर बात पर ज़िद करता ह,ै रूपया देता हूॅ तो थोड़ी देर के लिये मान जाता है । (हाॅ / नहीं)
  9. क्या आप अपने बच्चे के सामने ही झगडा करने लगते है/ बच्चे से एक दूसरे की बुंराई करते हैं । (हाॅ/नहीं)
  10. बच्चा आप को हमेशा अच्छा समझेे, इसलिये उसे आप मारना-पीटना/सजा देना बेहतर नहीं समझते । (हाॅ/नहीं)
  11. 8 साल के लड़के-लड़कियों के एक साथ पढ़ने से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता । (हाॅ/नहीं)
  12. मुझे अपने बच्चे के जन्म जात/कुदरती सलाहियतों के बारे में कुछ खास नहीं पता ।(हाॅ/नहीं)
  13. बच्चे की पढ़ाई करवाना सिर्फ स्कूल और स्कूल टीचर की ज़िम्मेदारी है । (हाॅ/नहीं)
  14. बच्चे की भावनाओ/जज़्बात को ठेस पहुॅचाना अनुशासन के लिये ज़रूरी है। (हाॅ/नहीं)
  15. मैं बच्चे की पढाई के लिये हर तरह के समझौते करने को तैयार हूॅ । (हाॅ/नहीं)
  16. बच्चा आप से कोई बात बार-बार पूछता है या एक ही बार में बहुत से सवाल पूछता है,बच्चा इस तरह सर चढ़ जायेगा इसलिये उसको डाॅटना ज़रूरी है । (हाॅ/नहीं)
  17. स्कूल में बच्चे की पिटाई/सख्ती नहीं होनी चाहिये । (हाॅ/नहीं)
  18. बच्चेे की उम्र खेलने खाने की होती है , इस उम्र में उस पर पढ़ाई और जिम्मेदारी का बोझ डालना ठीक नहीं है । (हाॅ/नहीं)
  19. बच्चे को स्कूल के लंच बाक्स में कुछ खास चीज़ो को लाने से रोकना स्कूल डिस्प्लीन के लिये ज़रूरी है ।  इससे बच्चे की व्यक्तित्व ;च्मतेवदंसपजलद्धपर कोई फर्क नहीं पड़ता है । (हाॅ/नहीं)
  20. बच्चे को स्कूल में घर के रस्मों रिवाज से उल्टा करने के लिये मजबूर किया जाता है, लेकिन स्कूल के डिस्प्लीन के लिये ऐसा करना जरूरी है ।  (हाॅ/नहीं)
  21. क्या बच्चे का टीचर बच्चे की बात न समझ पाने के कारण उसे पीट देता है । (हाॅ/नहीं)
  22. बच्चा आप से टीचर की शिकायत करता है लेकिन आप टीचर सेे नहीं मिलते या मिलते हैं तो उससे दूसरी बातें करते हैं । (हाॅ/नहीं)
  23. स्कूल में बच्चे को फीस के लिये बार बार टोका जाता है । (हाॅ/नहीं)
  24. बच्चे की जब घर में पिटाई होती है तो बच्चे के दादा-दादी हमें ही डाॅटने लगते हैं । (हाॅ/नहीं)
  25. मेरा लड़का 7.8 साल का है,अभी छोटा है,उसकी बाहर ज्यादा दोस्ती नहीं है, वह ज़्यादातर घर में अपनी बहनों और माॅ से बात करता रहता है । (हाॅ/नहीं)
  26. मैं अपने बच्चे की पढ़ाई के लिये बहुत एलर्ट हॅू ,अभी नर्सरी में ही है लेकिन मैने ट्यूशन लगवा दिया है । (हाॅ / नहीं)
  27. बच्चे मेरी बात मानते नहीं और इनके पापा /अब्बू को फुर्सत हीं नहीं है। (हाॅ / नहीं)
  28. मेरा बच्चा स्कूल से आने के बाद कहाॅ चला जाता है पता ही नही चलता , शायद अगल-बगल कहीं खेलता रहता है । (हाॅ / नहीं)
  29. आप अपने बड़े बच्चे केा छोटे बच्चों के सामने डाॅटने/पीटने लगते हैं ।  (हाॅ / नहीं)
  30. जब मैं घर में घुसता हूॅ तेा घर में एकदम सन्नाटा छा जाता है ।  (हाॅ / नहीं)
  31. बच्चे को शुरूआती 4-5 साल कहाॅ और क्यों पढ़ाना चाहिये , मुझे नहीं पता है, सारे स्कूल एक जैसे होते हैं । (हाॅ / नहीं)
  32. क्या बच्चे का घर पर पढ़ाई करने का टाईम फिक्स है, जिस वक्त पढ़ाई के अलावा और कोई काम करने पर सजा मिले । (हाॅ / नहीं)
  33. मेरा बच्चा बात का बहुत पक्का है ,अगर उसने एक बार ‘न’ कर दिया तो अब उससे कोई  काम नहीं करवा सकता इसीलिये कभी-कभी वह स्कूल भी नहीं आता । (हाॅ / नहीं) 
  34. बच्चे को टी0वी0 नहीं देखना है/टी0वी0 पर कौन सा प्रोग्राम देखना है/टी0वी0 कितनी देर देखना है, आपने फाईनल नहीं किया हुआ है । (हाॅ/नहीं)
  35. मेरा लड़का छोटी सी बात मन के खिलाफ होने पर अपने से बड़ों(भाई/ बहनो) को पीटने लगता है। (हाॅ / नहीं)
  36. मेरा बच्चा अपना सामान खेल-खिलौने अपने भाई बहनों को भी नहीं छूनें देता । (हाॅ / नहीं)
  37. मेरा लड़का अपनी बात मनवाने के लिये धमकी देता है, कि- चाकू मार लूॅगा , घर से भाग जाऊॅगा , तार पकड़ लूॅगा । (हाॅ / नहीं)
  38. आप अपने बच्चे केा छोटी-छोटी चीजों़ से डरा कर अपनी बात मनवा लेते है। (हाॅ/नहीं)
  39. मेरा महिने में पान, बीडी, गुटखा और दूसरे गैर जरूरी खर्च बच्चों की पढाई पर होने वाले खर्च से ज्यादा हैं। (हाॅ/नहीं)
  40. बच्चे की पढने की जगह पर रोषनी और हवा का बेहतरीन इन्तेजाम है। (हाॅ/नहीं)
  41. बच्चे की लम्बाई के हिसाब से उसका वजन है। (हाॅ/नहीं)
  42. बच्चे अगर मेहनत करंेगे तो उनकी लम्बाई कम हो जाती है। (हाॅ/नहीं)
  • (नोट:- इसमें  ‘बच्चे’ का मतलब लड़का-लड़की दोनों से है ।
  • ‘मेरा’ और ‘आप’ का मतलब बच्चे के गार्जेन/अभिभावक से है।

No comments:

Post a Comment